धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सांसद खेल महाकुंभ संस्करण 3.0 का समापन समारोह नादौन की ग्राम पंचायत मँझेली के बदेहरा गांव में हुआ,जिसमें की आज विशेष तौर पर मुख्यातिथि नादौन मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानीया एवं मंडल महामंत्री सुरेंद्र शिंदे विशेष तौर पर उपस्थित रहे, तथा आज खेल के आखिरी दिन सेमी फाइनल मैच कमला व मालग के बीच तथा द्वितीय सेमी फाइनल मँझेली व पंयाली के बीच हुआ । फाइनल मैच मँझेली व कमलाह के मध्य हुआ जिसमें की मँझेली पंचायत विजेता रही, और कमलाह रनर अप रही। मुख्य अतिथि ने बताया की एक खेल का हमारे जीवन में कितना महत्व है और संघर्ष करने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है। उन्होंने बताया कि सांसद अनुराग ठाकुर जी के प्रयासों से खेल महाकुंभ संस्करण जो अभियान चलाया गया है । उससे बहुत से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने अनुराग ठाकुर की तारीफ में यह कहा कि आज उनके प्रयासों से धर्मशाला में एक खूबसूरत स्टेडियम हमें मिला है व कई तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर भी हमें मिले है। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अक्षय शर्मा, प्रदेश सचिव जगदीप शर्मा,उपा अध्यक्ष राहुल शर्मा ग्राम पंचायत बडेरा प्रधान हाकम, व इशू, रिशु ,निखिल, अभिषेक वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सुजानपुर विधानसभा के सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी के मुकाबले में चोरी की टीम विजेता रही। द्वितीय स्थान पर यूथ क्लब कोर्ट रहा व तृतीय स्थान पर एनआईटी की टीम रही।
भोरंज में खेले जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के वॉलीबॉल मुकाबलों में कहरवीं, चंबोह, बजनोह, समीरपुर की टीमें में विजेता रही।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh