अनुराग से प्रेरणा लेकर मैं खुद कांगड़ा चंबा सांसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ शुरू करने जा रहा हूं : राजीव भारद्वाज 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चल रहे सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 में आज भोरंज विधानसभा मैं सांसद खेल महाकुंभ का आगाज हुआ है जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद ने कहा कि जिस तरह से अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ, सांसद स्वास्थ्य सेवा या सांसद भारत दर्शन जैसी अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। मैं इन सब को देखकर काफी प्रभावित हुआ हूं। और मैं तो उनको दिल्ली में मिलकर उनसे बात भी की के हमारा भी मार्गदर्श आप महाकुंभ के लिए कीजिए । इस तरह के आयोजन मैं भी अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू करूं। राजीव भारद्वाज ने कहा की संसद खेल महाकुंभ ग्रामीण स्तर के बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी पहल हे । कांगड़ा के सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ का क्षेत्र हो, खेलों का क्षेत्र हो, या स्वच्छता का क्षेत्र हो एक सांसद को करने के लिए बहुत कुछ हे और अनुराग तो हमारे लाइम लाइट हॉस के रूप में हैं । और और आप सब का आशीर्वाद भी उनके साथ है बहुत सौभाग्यशाली हैं इस संसदीय क्षेत्र के लोग के ऐसा नौजवान प्रतिभावान नेतृत्व लोकसभा में करता है जो हर विषय को बड़ी बेबाकी से बड़ी हिम्मत से बड़ी मजबूती से लोकसभा में रखते है और ये आप सब का सौभाग्य हे जो ऐसे सांसद आपको अनुराग के रूप मिले हैं ।

 

राजीव भारद्वाज ने कहा कि आप सब खिलाड़ियों से ये कहना चाहता हूं जब हम कॉलेज जाते हैं या स्कूल जाते हैं और जो हम पढ़ाई करते हैं जो हम ज्ञान लेते हैं उससे हमें मेंटल स्ट्रैंथ मिलती है। और जब खेल के मैदान में आप हैं तो आपको फिजिकल स्ट्रैंथ के साथ खेल के मैदान में आप एक अनुशासन भी सिखाते हैं। और वही प्रदेश और वही देश आगे बढ़ सकता है और इस देश का नाम विश्व में आगे बढ़ सकता है जिस देश के युवा फिजिकल स्ट्रैंथ हो और उससे भी बड़ा उनमें अनुशासन हो।

कांगड़ा के सांसद राजीव भारद्वाज ने आज भोरंज खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल के मैच का शुभारंभ किया ।

इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ,पूर्व विधायक अनिल धीमान, पूर्व विधायका कमलेश कुमारी, सुमेरपुर मंडल के अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली, मंडल के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, सांसद खेल महाकुंभ जिला संयोजक कपिल मोहन, दिनेश ठाकुर, शाहिद अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांसद खेल महाकुंभ हमीरपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में खेला जा रहा है उसमें आज हमीरपुर विधानसभा के सांसद खेल महाकुंभ भाग तीन कबड्डी के तीसरे और आखिरी दिन संसद खेल महाकुंभ में 2 सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले गए जिसका पहला मैच गौतम कॉलेज बनाम पांडवी 07 के बीच खेला गया जिसमें गौतम कॉलेज हमीरपुर विजेता रहा दूसरा सेमीफाइनल ताल बनाम बॉयज स्कूल रहा जिसका ताल विजेता रहा तीसरे स्थान के लिए मैच बॉयज़ स्कूल हमीरपुर बनाम पांडवी 07 के बीच रहा जिसमें बॉयज स्कूल विजेता रहा ।फाइनल मैच में गौतम कॉलेज हमीरपुर बनाम ताल में.. गौतम कॉलेज विजेता रहा।

इसमे मुख्य अतिथि के तौर पर  सुशील ठाकुर मौजूद रहें उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर हमीरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष  सुमित ठाकुर मौजूद रहें।युवा मोर्चा अध्यक्ष दीक्षित गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 का शुभारंभ 11 तारीख़ को सुपर मैगनेट स्कूल के ग्राउंड में हुआ था इसमें लगभग 50 टीमों ने भाग लिया इस आयोजन के लिए उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी युवा मोर्चा की टीम का भी धन्यवाद किया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh