धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सरस्वती क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का आज दूसरे दिन हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा व नादौन विधानसभा से भी सांसद खेल महाकुंभ का आगज हो गया है। सुजानपुर विधानसभा के सराहकड़ में आज सांसद खेल महाकुंभ के कबड्डी के मुकाबलों से शुरुआत हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व में रहे हिमाचल सरकार में मंत्री वीरेंद्र कंवर रहे सुजानपुर में कबड्डी में 52 टीमों ने अपना पंजीकरण करवाया है। और आज आठ मुकाबले कबड्डी के वहां खेले गए कबड्डी 2nd राउंड में पहुंचने वाली टीम है।
मझोग सुलतानी,सेंट साईं, कोट, चबूतरा 4, करोट, चबूतरा 3, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर , चौरी।
वही नादौन विधानसभा में भी आज वॉलीबॉल के मुकाबलों से आगाज हुआ नादौन में मुख अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे ऋषि धवन और गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व विधायक नादौन विजय अग्निहोत्री रहे। हमीरपुर विधानसभा में आज दूसरे राउंड के मुकाबले कबड्डी के खेले गए आज सासंद खेल महाकुंभ भाग 3 का दूसरा दिन रहा । आज टोटल 4 क्वार्टर फाइनल खेले गए पहला मैच गौतम कॉलेज हमीरपुर बनाम डुग्गा हुआ। इसमें गौतम कॉलेज विजेता रहा दूसरा क्वार्टर फाइनल ताल बनाम गुलेला रहा इसमें ताल विजेता रहा। तीसरे क्वार्टर फाइनल में ब्वॉयज स्कूल हमीरपुर बनाम ताल 2 का हुआ इसमे ब्वॉयज स्कूल हमीरपुर विजेता रहा चौथा क्वार्टर फाइनल लंबलू आईटीआई बनाम पांडवी 07 का रहा। इसमे पांडवी 07 विनर रहा।कल तीसरे दिन की कबड्डी का सेमी फाइनल या फाइनल खेला जाएगा या साथ में नकद पुरस्कार दिए जाएंगे प्रथम पुरस्कार 11000 द्वितीय पुरस्कार 5100 तीसरा पुरस्कार 3100 दिया जाएगा।
वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे ऋषि धवन ने पूर्व में रहे मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर कि इस सांसद खेल महाकुंभ की काफी सराहना की ऋषि धवन ने कहा कि अनुराग ठाकुर हमेशा हिमाचल के युवाओं के लिए और हिमाचल के खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन करते रहे हैं आज धर्मशाला का दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम अनुराग ठाकुर की ही देन है जिससे आज हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी कहीं भारतीय टीम का हिस्सा एवं आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा बन रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सुजानपुर के सराकड़ में खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए पूर्व हिमाचल सरकार मंत्री वीरेंद्र कंबर ने भी अनुराग ठाकुर के सांसद खेल महाकुंभ की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ ग्रामीण स्तर के उन खिलाड़ियों के लिए एक वरदान की तरह है जिन बच्चों को खेलने का जज्बा तो होता था लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलता था पिछले तीन सीजन से अनुराग ठाकुर ने संसद खेल महाकुंभ के जरिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लाखों बच्चों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म सांसद खेल महाकुंभ के जरिए दिया है जिससे वह अपनी प्रतिभा का लोहा बना रहे हैं ।
इस दौरान सांसद खेल महाकुंभ आयोजन टीम के सदस्य के साथ-साथ जिला भाजपा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला खेल महाकुंभ के संयोजक कपिल मोहन शमा, प्रोफेसर विक्रम राणा अनिल शर्मा ,पवन शर्मा, अक्षय कुमार, प्रगुण गौतम, महिला मोर्चा की टीम युवा मोर्चा की टीम व अन्य खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh