सांसद खेल महाकुंभ सासंद अनुराग ठाकुर की अनूठी पहल जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों को मिला है फायदा : विक्रम ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार के सांसद अनुराग ठाकुर की अनूठी पहल सांसद खेल महाकुंभ चरण 3.0 का शुभारंभ आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा में आज विधिवत रूप से हो गया है। हमीरपुर विधानसभा में भी आज सुपर मैग्नेट स्कूल के खेल मैदान में आज कबड्डी के मैच के साथ सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व में रहे हिमाचल सरकार में मंत्री वर्तमान भाजपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विक्रम ठाकुर के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा पहुंचे। मुख्य अतिथि विक्रम ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 के आयोजन के लिए अनुराग ठाकुर का अति धन्यवादी हूं और उनकी सोच को प्रणाम करता हूं कि बच्चों को किस प्रकार से उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन मैदान में हो वह बच्चे किस तरीके से अगले जो स्तर हैं वह जिला स्तर हो या राज्य स्तर हो नेशनल लेवल का गेम हैं उनमें गांव का बच्चे जा सके गांव का बच्चा जिसको अवसर नहीं मिला के वो आगे जा सके उनको खेल महाकुंभ इस माध्यम से एक सुनहरी अवसर उन बच्चों को मिलता हैं। विक्रम ठाकुर ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि खेल महाकुंभ के माध्यम से हमारे हिमाचल प्रदेश के बच्चे आगे जाने में सफल होंगे।

 

इस दौरान आज सांसद खेल महाकुंभ भाग तीन मंडल हमीरपुर का शुभारंभ हुआ इसमें आज 42 कबड्डी की टीमों ने भाग लिया आज का पहला मैच हमीरपुर पब्लिक स्कूल और होली हार्ट के बीच में हुआ इसमें विजेता होली हार्ट स्कूल टिक्कर रहा। और दूसरा मैच गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिककर और गवर्मेंट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिगडयानी के बीच में हुआ इसमें GSSS झिगडयानी स्कूल विजेता रहा। बची हुई टीमों का मैच कल सुपर मैग्नेट स्कूल हमीरपुर में होगा।

इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा विजय पाल सोहरू खेल महाकुंभ जिला संयोजक कपिल मोहन शमा अजय रिंटू रॉबिन तेन सिंह दीक्षित गौतम राजकुमारी ठाकुर नीना ठाकुर बिना शर्मा सुपर मैग्नेट स्कूल के प्रिंसिपल वाटिका सूद कांत शर्मा कमलेश परमार मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहे

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh