धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ऊना सदर टीम ने जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने व HMPV के प्रति जागरूक करने के लिए ऊना विधानसभा के ग्राम पंचायत चरतगढ़ मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । शिविर मे फार्मसिस्ट के रूप मे कुसुम लता, लैब टेक्निशन दिनेश कुमारी व चालक नीतीश ने डॉ मनु प्रिया के नेतृत्व मे अपनी सेवाए प्रदान की ।
अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने स्वास्थ्य जांच शिविर मे 92 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 21 लोगों की रक्तजांच की गई । जिसमे उच्च रक्तचाप के 8, मधुमेह के 2, जोड़ों के दर्द के 31 लोग, गायनी के 5 व 46 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान सर्दियों के मौसम मे बीमारियों से बचाव व HMPV वायरस के बारे मे भी जनता को जागरूक किया गया । डॉक्टर मनु प्रिया ने लोगों को बताया की HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके फैलाब को रोक कर हम स्वस्थ रह सकते है । HMPV के लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई शामिल हो सकते हैं। गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस या निमोनिया हो सकता है। इससे बचाव के लिए हाथों की सफाई बेहद जरूरी है। साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं। अगर साबुन उपलब्ध न हो, तो 60% अल्कोहल वाला हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल, टिशू या कोहनी से ढकें और इस्तेमाल के बाद टिशू को सही तरीके से फेंक दें। भीड़-भाड़ या जोखिम वाले स्थानों में मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व उपस्थित गाव वासियों ने संस्था द्वारा संचालित इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh