धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सांसद खेल महाकुंभ-3 का आगाज 11 जनवरी को हो रहा है। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर हमीरपुर विस क्षेत्र के सुपर मैग्नेट स्कूल में कब्बडी के मैचों से सुबह 11 बजे करेंगें। यह जानकारी सांसद खेल महाकुंभ-3 की आयोजन समिति के सदस्य एवं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कपिल मोहन शामा ने प्रैसवार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सांसद खेल महाकुंभ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ भाग-3 के लिए अब तक 417 टीमों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को ही बड़सर में बाबा बालक नाथ मन्दिर के महंत राजेंद्र गिरी करेंगे। पहले चरण में युवाओं के लिए क्रिकेट, कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। सांसद खेल महाकुंभ भाग-3 में खिलाड़ियों के लिए 21 लाख रुपए तक के इनाम वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर विजेता टीमों को क्रिकेट के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए 21000 रुपए, 11000 रुपए, 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं वॉलीबॉल व कबड्डी के लिए 11000 रुपए, 5100 रुपए व 3100 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न गांवो से लाखों युवा सांसद खेल महाकुंभ- व 2 में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में हुई थी,उसके उपरांत देश के अनेकों सांसदों ने भी इसे अपने संसदीय क्षेत्रों में शुरू किया। उन्होंने कहा कि खुशी हो रही है कि आज सांसद खेल महाकुंभ से निकले हुए खिलाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाएं दिखा रहे हैं।इस अवसर पर तेन सिंह, अश्विनी ठाकुर एशले वर्मा, अभी पटियाल, विकास शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh