एक से श्रेष्ठ केंद्रों के छात्र शिक्षा व खेल प्रतियोगिता में कर रहे उत्कृष्ठ प्रदर्शन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों मे सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों व सहयोग से संचालित “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों के बहुत से छात्रों ने गत बर्ष हुई परीक्षा मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है । विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को गत बर्ष हुई परीक्षा व इस बर्ष हुई सांस्कृतिक गतिविधियों मे उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित व पुरस्कृत किया गया । बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननावाँ मे संचालित “एक से श्रेष्ठ” केंद्र के 7 बच्चों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उनके विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया है । सीमा कुमारी इस केंद्र पर अध्यापिका नियुक्त है । जो छात्रों को प्रतिदिन उनके दैनिक कार्य मे सहायता करती है व छात्रों के समग्र विकास मे अपना योगदान देती है ।

राजकीय वरिष्ठ माधमिक विद्यालय ब्याड़ में पढ़ने वाली छठी कक्षा की छात्रा नीलम सपुत्री अजय व 8वी कक्षा की छात्रा हिमानी सपुत्री विजय कुमार ने अपनी कक्षा मे क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया ।

एस डी पब्लिक स्कूल ब्याड़ मे पढ़ने वाले UKG के छात्र आर्य सपुत्र पंकज व आयशा सपुत्री विषण दास ने क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया व इसी प्रकार कक्षा प्रथम के शिवान ठाकुर सपुत्र संजय ने दूसरा, कक्षा दूसरी की छात्रा नाईशा सपुत्री विषण दास ने तीसरा व कक्षा चार की अरध्या सपुत्री विक्रम ने पहला स्थान हासिल किया है ।

अभी हाल ही में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोयम्बटूर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स योगासन प्रतियोगिता (बॉयज अंडर 14) में एक से श्रेष्ठ केंद्र स्पाहल के विद्यार्थी नक्श डोगरा सपुत्र संजीव कुमार ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है ।

इससे पहले घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक से श्रेष्ठ केंद्र सलोण के अथर्व ने उप मंडलीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता मे व हमीरपुर विधानसभा के एक से श्रेष्ठ केंद्र नाहलवीं के आयुष ने खंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता मे जीत हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जगह बनाई थी ।

छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक के माध्यमों से पढ़ाया जाता है व पोषण को ध्यान में रखते हुए मिल्क प्रोटीन शेक भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है । खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है व खेल सामग्री भी केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाती है । शिक्षा को आधुनिक बनाते हुए विभिन्न लर्निंग किट्स केन्द्रों पर मुहैया करवाए गए है ।

छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है । शिक्षकों की इस भूमिका को बेहतर व उन्नत बनाने के लिए “एक्ट टू ट्रांसफॉर्म” समय समय पर शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है ।

बच्चों के माता पिता ने बच्चों की सफलता का श्रेय केंद्र की अध्यापिका, “ऐक्ट टू ट्रांसफॉर्म” संस्था व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को दिया जिनके सहयोग व मार्गदर्शन मे संसदीय क्षेत्र मे 600 से अधिक “एक से श्रेष्ठ” केंद्र संचालित किए जा रहे है । जो छात्रों के समग्र विकास मे उपयोगी सिद्ध हो रहे है साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे है ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh