धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर आज अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है ।
हमीरपुर व्यापार मंडल ने व्यापारियों के हितों के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है। पहली बार व्यापारियों के लिए सदस्यता अभियान शुरू होगा, जिसके तहत हर व्यापारी का कार्ड बनाया जाएगा। नवनियुक्त प्रधान सुमित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान शहर के करीब 3000 छोटे-बड़े व्यापारियों को संगठित करने का प्रयास है।
सुमित शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा। साथ ही, व्यापारियों से अपील की गई कि वे अतिक्रमण रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि बाहर से आकर व्यापार करने वाले प्रवासी व्यापारियों पर भी नजर रखी जाएगी। जिसके लिए एक्शन कमेटी गठित की गई है । संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर प्रशासन को सूचना दी जाएगी।
व्यापार मंडल हमीरपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें एडवाइजर कमेटी में विनोद गुप्ता, विधि चंद ठाकुर, अश्विनी शर्मा, और सुरेश बजाज जैसे अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया। एक्शन कमेटी का नेतृत्व जसवंत सिंह करेंगे, जबकि राजेश वर्मा ‘मुन्ना’ को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।
सदस्यता अभियान के तहत हर ट्रेड के व्यापारी को कार्यकारिणी में शामिल करने की योजना बनाई गई है। एक सप्ताह में विस्तार प्रक्रिया पूरी होगी। व्यापार मंडल का यह कदम व्यापारियों को एकजुट कर हमीरपुर के व्यापार को नई दिशा देने का प्रयास है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh