अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रान्त का सम्मेलन हमीरपुर में हुआ संपन्न

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

अखिल भारतीय स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रान्त का सम्मेलन हमीरपुर के बसंत पैलेस में हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री सतीश ने शिरकत की । उनके साथ उतरक्षेत्र के संगठन मंत्री विनय , महिला प्रमुख रूपा ,डॉक्टर जय देव हिमाचल प्रांत के संयोजक गौतम सहसंयोजक सुनील , हिमाचल प्रान्त के संगठन मंत्री जसवंत कार्यकर्म अध्यक्ष नवीन शर्मा सहित स्वदेशी जागरण मंच के 200 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्वदेशी व स्वावलंबन को बढ़ावा देने वालों को सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने स्वावलंबन के प्रति अपने अनुभव व विचार भी प्रकट किये ।

अखिल भारतीय सह संघठन मंत्री सतीश ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश व प्रदेश का युवा बहुत ही होनहार है और रोजगार के लिए स्वरोजगार को अपनाए इस विषय पर सम्मेलन में प्रकाश डाला उन्होंने कहा युवाओं के साथ साथ हमारी मातृ शक्ति भी स्वरोजगार के लिए निपुण है और आज कल हमारे सामने ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जिनमें हमारे युवा वर्ग व मातृ शक्ति ने स्वरोजगार का रास्ता अपना कर औरों को भी रोजगार दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि हमारे भारत को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी ,स्वावलम्बन व उद्यमिता के ऊपर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश का युवा रोजगार के लिये ना भाग कर स्वरोजगार को अपनाए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 से जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी तबसे उन्होंने वोकल फ़ॉर लोकल का नारा स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए दिया था और देश के युवाओं को स्किलड बनाने के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जिससे देश में स्वरोजगार के नए आयाम स्थापित हुए हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए व देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh