बच्ची को पीटने और थूककर चटाने पर टौणी देवी की प्रवासी महिला के खिलाफ एफ आई आर दर्ज 

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी 

टौणी देवी पुलिस चौकी के अंतर्गत करीब दो साल से रह रही एक प्रवासी महिला पर एक प्रवासी बच्ची को पीटने और थूक कर चटाने के गंभीर आरोप लगे हैं । व्यापार मंडल टौणी देवी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धारा 332( सी) और 115(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। एएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

व्यापार मंडल टौणी देवी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर दीप राणा ने कहा कि आरोपी प्रवासी महिला पुलिस चौकी टौणी देवी में बिना किसी पंजीकरण के अपने पति के साथ रह रही थी। पीड़िता बच्ची भी प्रवासी परिवार से है । व्यापार मंडल को जब घटना का पता चला तो आरोपी महिला से अपनी गलती मानने को कहा। इस पर महिला ने व्यापार मंडल के सदस्यों को ही धमकाना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस चौकी में पीड़िता और उसके माता पिता को लेकर दुकानदार पहुंचे। पुलिस जांच में प्रवासी महिला ने अपना गुनाह काबूल कर लिया। अमरदीप राणा ने मांग की है कि सभी प्रवासी परिवारों की जांच हो तथा बिना पुलिस वेरिफिकेशन प्रवासियों को मकान देने वाले लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई हो।

 

उधर एएसपी राजेश कुमार ने कहा है कि मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh