“एक से श्रेष्ठ” के नक्श ने 68वी योगासन प्रतियोगिता के टॉप 10 में बनाया स्थान

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में संचालित 600 से अधिक “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों में विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ साथ समग्र विकास को बल दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों के समग्र विकास के ध्यानार्थ केंद्रों पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों वह खेल गतिविधियों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है छात्र भी शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं अन्य सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान दे रहे हैं ।

अभी हाल ही में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोयम्बटूर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स योगासन प्रतियोगिता (बॉयज अंडर 14) में एक से श्रेष्ठ केंद्र स्पाहल के विद्यार्थी नक्श डोगरा सपुत्र संजीव कुमार ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है । नक्श के टॉप 10 में आने पर उनके गांव में हर्ष का माहौल है ब सभी गांववासियों ने इसके लिए नक्श व केन्द्र की अध्यापिका रीता को बधाई दी ।

छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक के माध्यमों से पढ़ाया जाता है व पोषण को ध्यान में रखते हुए मिल्क प्रोटीन शेक भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है । खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है व खेल सामग्री भी केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाती है । शिक्षा को आधुनिक बनाते हुए विभिन्न लर्निंग किट्स केन्द्रों पर मुहैया करवाते हुए अध्यापकों को भी ऑनलाइन ट्रेनिंग करवाई जाती है ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh