धर्मपुर एक्सप्रेस। मंडी
देश की सबसे कम उम्र की चर्चित सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान इन्होंने विविधता एवं समावेश पर विचार साझा किए तथा युवाओं को देश भक्ति व भाईचारे का संदेश दिया। जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (जेआई एम)इंदौर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश व दुनिया की चुनिंदा बड़ी हस्तियां शामिल हुई । जबना चौहान को इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर जबना ने जहां विविधता में समावेश पर विचार सांझा किए वहीं इसी विषय पर अपने जीवन के अनुभवों को भी सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ मंच से साझा किया।
जबना चौहान इससे पूर्व में भी झारखंड, पुणे, मुंबई, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। बतौर पंचायत प्रधान जबना चौहान अपनी पंचायत में शराब बंदी व स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर देश भर में चर्चित रही है। यही नहीं इन्हें पीएम मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं साथ ही फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने भी स्वच्छता में बेहतर कार्य करने पर जबना को अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की प्रमोशन के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। वर्तमान समय जबना चौहान ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चला रही है तथा महिला सशक्तिकरण व शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही हैं तथा नशे के खिलाफ युवाओं को मोटिवेट कर देश हित में सराहनीय कार्य कर रही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh