प्रोफेसर राजकुमार सिंह बने इंडियन जर्नल ऑफ फाइनेंस के चीफ एडिटर

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर राजकुमार सिंह को इंडियन जर्नल ऑफ फाइनेंस (ISSN-0973—8711) के चीफ एडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 5 वर्षों के लिए की गई है।

इंडियन जर्नल ऑफ फाइनेंस एक प्रतिष्ठित जर्नल है जो स्कोपस डाटा बेस के (Quartile:Q3) में अनुक्रमित है और यूजीसी केयर लिस्ट जर्नल्स एवं ऑस्ट्रेलियन बिजनेस डीनस काउंसिल (ABDC – Rating:C) में भी अनुक्रमित है।

 

प्रोफेसर राजकुमार सिंह ने इससे पहले भी पिछले दो वर्षों से स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अपना नाम लगातार शुमार किया है।

 

प्रोफेसर राजकुमार सिंह ने अपनी नियुक्ति के उपरांत कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में सर्वप्रथम इस जर्नल की रैंकिंग को ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस डीनस काउंसिल की (Rating: C) से (Rating: B) में ले जाना है और इसके साथ-साथ तमाम शोधार्थियों को प्रोत्साहित करना है ताकि वह गुणवत्ता पूर्वक शोध कार्य कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें।

प्रोफेसर राजकुमार सिंह ने दीपक साहने, डायरेक्ट एसोसिएटेड मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, एवम् प्रियंका गिलानी मैनेजिंग एडिटर जी का इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया, इसके साथ-साथ उन्होंने अपने सहयोगियों एवं तमाम शोधार्थियों का अपने अतुल्य सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।

 

इस नियुक्ति पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र शर्मा, एवं विभाग के अन्य सदस्यों ने प्रोफेसर राजकुमार सिंह को बधाई दी है और उनकी भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh