ऊखली में जांचा 53 लोगों का स्वास्थ्य, निशुल्क दवाईयों का किया वितरण

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की हमीरपुर टीम ने जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए हमीरपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत ऊखली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।

स्टाफ नर्स पूजा, लैब टेक्निशन प्रवीण, पायलट रजनीश ने डॉ शिवानी चौहान के नेतृत्व मे लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं रक्त जांच की ।

स्वास्थ्य जांच शिविर मे लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों की निःशुल्क ब्लड ग्रुप एवं रक्त जांच भी की गई । मरीजों को निशुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया ।

 

टीम ने 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए 40 लोगों की रक्त जांच भी की । स्वास्थ्य जांच के दौरान 11 मरीज जोड़ों के दर्द से जबकि 8 मरीज उच्च रक्तचाप, 3 मरीज मधुमेह, एवं 31 मरीज अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh