धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
थाना हमीरपुर सदर के तहत शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिक्कर बाजार में अनियंत्रित कार की स्कूटी से टक्कर में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई ।
वहीं, मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी धलोटी बोहणी के रूप में हुई है। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ सदर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज हुआ है।
घटना में टिक्कर बाजार के पास हमीरपुर की ओर से आ रही कार ने पहले साइड से जा रही स्कूटी को टक्कर मारी और बाद में एक अन्य कार को भी टक्कर मार दी। टक्कर में कार सवार मामूली चोटें आई हैं।सड़क हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूटी सवार को सड़क से उठाकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh