राजेंद्र राणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर नियमों और वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप लगाया है। आज यहां जा रही है एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि इस सरकार ने कई विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर उनके अधीन जूनियर कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पद सौंप दिए हैं, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों का मनोबल टूट रहा है।

 

राजेंद्र राणा ने विशेष रूप से शिक्षा विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कई वरिष्ठ प्रिंसिपलों को डिप्टी डायरेक्टर नहीं बनाया गया, जबकि उनसे कनिष्ठ हेड मास्टरों को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। इसी तरह, लोक निर्माण विभाग में XEN स्तर के अधिकारियों को महत्वहीन कार्यों में लगाकर कनिष्ठ अभियंताओं को XEN के पदभार सौंपे जा रहे हैं।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में नियमों और प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राणा ने कहा, “व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार ने नई परंपरा शुरू की है, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि प्रशासनिक ढांचे के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है।”

 

राणा ने सरकार से अपील की कि वह वरिष्ठता के सिद्धांतों का सम्मान करे और अधिकारियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh