डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में धूमधाम से आयोजित किया गया वार्षिक उत्सव 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

डीएवी हमीरपुर में 2024 – 25 का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया।नर्सरी से पांचवी तक के दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर हमीरपुर की एसी टू डीसी अपराजिता चंदेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इसके पश्चात मुख्य अतिथि को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में आए उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज बच्चों का बचपन छीना जा रहा है जिसका कुछ कारण पढ़ाई तथा कुछ कारण मोबाइल है ।प्रधानाचार्य ने कहा कि अभिभावक अपने जो सपने पूरे नहीं कर पाए उनका बोझ अपने बच्चों पर ना डालें बल्कि उन्हे समझें तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें ।उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को अधिक से अधिक खेलों तथा अन्य गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जहां भारत के विभिन्न राज्यों की फैंसी ड्रेस के माध्यम से झलकियां दिखाई वही एलकेजी के छात्र अंग्रेजी धुन पर थिरके। फर्स्ट मेंन स्कूल के छात्रों ने कश्मीरी डांस किया तो वही फर्स्ट सिटी ब्रांच ने भांगड़ा पर अपने जलवे बिखेरे। सैकंड बी बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर डांस किया तो वही सेकंड ए के बच्चों ने नाटी और गिद्दा से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। फर्स्ट सी के छात्रों ने अलग-अलगराज्यों की संस्कृति की झलक दिखाई तो वही पांचवी ए के छात्रों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि डीएवी स्वामी दयानंद जी के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा देता है और निरंतर मेहनत से आप अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल कर लेते हैं ।उन्होंने कहा कि विद्यालय में हम केवल शिक्षा ही प्राप्त नहीं करते बल्कि नैतिक मूल्य, प्रेम आपसी भाईचारा तथा अन्य मूल्य का भी यहां बच्चों में सिंचित किये जाते हैं।

इस अवसर पर छात्रों को पिछले सत्र की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी दिए गए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh