धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संचार) एवं झारखंड, जम्मू कश्मीर के प्रभारी महासचिव दीपक शर्मा ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के संवोधन को महत्वपूर्ण करार देते हुए उसके अनुसार आगे बढ़ने के संकल्प को दोहराया है। उन्होंने कहा कि माननीय खड़गे जी के निर्देश और व्यक्त चिंताएं गंभीर हैं।किसान कांग्रेस इनका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ेगी और पार्टी को मजबूत बनाएगी। दीपक शर्मा ने कहा कि किसान कांग्रेस ने पूरे देश में संगठन को मजबूत करने हेतु कार्ययोजना तैयार की है ।विभिन्न राज्यों में संगठन निर्माण एवं किसानों के स्थानीय मुद्दों को लेकर “किसान न्याय एवं किसान सम्मान यात्राएं की जा रही हैं। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में इन यात्राओं को शुरू किया जाएगा। किसान नेता ने कहा कि किसान कांग्रेस देश के हर राज्य के किसानों की समस्याओं एवं किसान हित की योजनाओं को संकलित करने के कार्य में जुटी है ताकि राज्य बार किसानों के मुद्दों को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के ध्यान में लाया जा सके।उन्होंने कहा कि इस क्रम में मध्यप्रदेश के किसानों के मुख्य मुद्दों को लेकर किसान कांग्रेस ने राहुल गांधी जी के ध्यान में लाया है। दीपक शर्मा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन है और चंद उद्योगपतियों पर मेहरबान है। उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस ने देश के हर राज्य में अपनी गतिविधियों को बढ़ा कर सक्रीय पदाधिकारियों की एक टीम तैयार की है ताकि गांव गांव पहुंच कर किसानों के दुखदर्द को समझा जाए और समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष किया जा सके। किसान नेता ने कहा कि किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व में किसान कांग्रेस एक दूरदर्शी कार्ययोजना बना कर आगे बढ़ रही है ताकि देश का किसान लाभान्वित हो सके।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh