धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग नियमित रूप से प्रदेश की महान विभूतियों की जयंती मनाता आ रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन महान विभूतियों के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण रहे तथा वे इनका अनुसरण कर सकें। इसी कड़ी में विभाग 3 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के क्रांतिकारी एवं साहित्यकार यशपाल की जयंती के उपलक्ष्य पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने जा रहा है।
जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रातः 11 बजे लेखक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर चमन लाल अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे, जिसका विषय ‘यशपाल के जीवन में क्रांति और साहित्य का सामंजस्य’ है। इसके बाद प्रदेश भर से आए साहित्यकार इस शोधपत्र पर चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र में रूपी सिराज कला मंच, कुल्लू द्वारा यशपाल की कहानियों पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी यशपाल कहानीकार के साथ-साथ उपन्यासकार भी थे। उनकी कहानियों और उपन्यासों के अनुवाद मराठी, गुजराती, तेलगु, मलयालम, अंग्रेजी, रूसी और फ्रेंच भाषाओं में भी प्रकाशित हुए हैं। इनके 50 से अधिक कहानी संग्रह, उपन्यास, लेख संग्रह, नाटक व जेल संस्मरण प्रकाशित हुए हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh