भरनाग पंचायत के लोग नगर निगम में नहीं होना चाहते शामिल, डीसी को सौंपा ज्ञापन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

जब से हमीरपुर को नगर निगम बनाने की घोषणा हुई है तब से लेकर अब तक कई पंचायत के प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को नगर निगम में शामिल न होने को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं । लगभग 6 से 7 पंचायत के अभी तक ज्ञापन डीसी हमीरपुर को सौंपे गए हैं। इसी कड़ी के चलते हुए आज शुक्रवार को भरनाग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर से मिला। उन्होंने कहा कि नगर निगम की पहली सूची में उनके गांव का नाम शामिल नहीं किया गया था, लेकिन बाद में नगर निगम में उनके गांव को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर भूमि उनके गांव की खेती बाड़ी की है और अधिकतर परिवार गरीब हैं जो नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा कि वह नगर निगम में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं और नगर निगम में शामिल होकर गरीब परिवार भारी भरकम टैक्स की अदायगी नहीं कर सकते हैं । उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से गुहार लगाई है कि उनके गांव को नगर निगम से बाहर रखा जाए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh