छात्र राजनीति से लेकर सरकार तक प्रदेश को लूट रही है एक टोली: राजेंद्र राणा

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

 सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार और पार्टी के भीतर सत्ता में प्रभावी एक “लूट की टोली” पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह टोली छात्र राजनीति के समय से ही संगठन और जनता के हितों को बेचकर अपना स्वार्थ साधती रही है। आज यह टोली सरकार के माध्यम से प्रदेश को लूटने का काम कर रही है।

आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा, “इस टोली ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को कमजोर करते हुए हिमाचल प्रदेश को भी नुकसान पहुंचाया। लेकिन कांग्रेस नेतृत्व तब भी मूकदर्शक बना रहा और अभी भी मूक दर्शक बना हुआ है ।

 

राजेंद्र राणा ने खुलासा किया कि यह टोली हिमाचल एनएसयूआई के अध्यक्ष को दी गई जीप का इंजन तक बेचने के लिए बदनाम रही है। इस घटना के बाद पार्टी ने हिमाचल एनएसयूआई को कोई नई गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई।

राणा ने बताया कि जब यह टोली युवा कांग्रेस में सक्रिय थी, तब पदों की बंदरबांट के लिए बाकायदा “रेट लिस्ट” जारी की गई। इसके चलते युवा कांग्रेस की छवि को गहरा धक्का लगा और संगठन अपनी जड़ें खो बैठा।

 

राणा ने कहा, “जब यह टोली कांग्रेस पार्टी में प्रभावी हुई, तो पार्टी की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) मौज-मस्ती में उड़ा दी गई। पार्टी प्रचार के लिए हाईकमान द्वारा भेजी गई बोलेरो गाड़ियां तक गायब कर दी गईं। यहां तक कि जब इन्हें पार्टी से हटाया गया, तो डेढ़ साल तक पार्टी अध्यक्ष की गाड़ी लौटाने से इनकार कर दिया गया।”

 

उन्होंने बताया कि संचार क्रांति के दौरान इस टोली ने पीसीओ दिलाने और फॉर्म बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगे। टेलीफोन लाइन डालने में की गई अनियमितताओं के चलते इनके कुछ सदस्यों को कैथू जेल की सजा तक भुगतनी पड़ी।

 

यही नहीं, युवा कांग्रेस की सदस्यता राशि और फंड का बड़ा हिस्सा निजी मौज-मस्ती में खर्च कर दिया गया। राणा ने कहा कि इस टोली का एकमात्र उद्देश्य संगठन के हितों की अनदेखी कर खुद का फायदा उठाना रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस हाइकमान को उस समय चाहिए था कि वह इस “लूट की टोली” पर कड़ी कार्रवाई करती और ऐसे लोगों को बेनकाब करती। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी नैतिकता और पारदर्शिता का दावा करती है। ऐसे में पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह टोली और इस टोली का नेतृत्व करने वाला महानुभाव कौन है और अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?”

राजेंद्र राणा ने कहा कि हम इस हक में हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की ढुलमुल नीतियों और गलत लोगों को प्रोत्साहन देने की वजह से पूरे देश में कांग्रेस पाताल में जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh