होमगार्ड्स के स्थापना दिवस समारोह में हमीरपुर की टुकड़ी भी लेगी भाग

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के 63वें स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 6 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित किया जाएगा। गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट विनय कुमार (सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर) ने बताया कि इस समारोह में दसवीं वाहिनी के पुरुष गृह रक्षकों की एक टुकड़ी और 2 महिला गृह रक्षक भी भाग लेंगी।

कमांडेंट ने बताया कि दसवीं वाहिनी के पुरुष एवं महिला गृह रक्षक आपात परिस्थितियों के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के साथ बचाव कार्यों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसके अलावा कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने, मंदिरों एवं अस्पतालों में सुरक्षा ड्यूटी, कोषागार की सुरक्षा, रात्रि गश्त और कई अन्य कार्यों में भी गृह रक्षक हमेशा तत्पर रहते हैं।

कमांडेंट ने बताया कि हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 4 से 6 दिसंबर तक शिमला के रिज मैदान पर कई गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें बैंड डिस्प्ले एवं बैंड प्रतियोगिता, मार्च पास्ट, आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी, अग्निशमन के ऐतिहासिक वाहनों की प्रदर्शनी और अन्य गतिविधियां शामिल हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh