माहडे गांव की सड़क पर 6 महीनों से बह रहे पानी के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीण

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

नेशनल हाइवे नंबर-3 के निर्माण कार्य में लापरवाही का खामियाजा माहडे गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लगभग 6 माह पहले एन एच निर्माण कंपनी का एक टिप्पर इस सड़क पर गिरा था और उसने पानी की 4 से 5 पाइप व मुख्य पाइपलाइन को तोड़ दिया था। उन्होंने इसकी मुरम्मत तो की मगर आज दिन तक रिसाव बन्द नहीं हुआ। इसी जगह पर चाहड़ व बग्गी गांव की पाइप भी टूटी जिन्हे दो महीने बाद जोड़ा गया, व ज़ब भी पानी की सप्लाई बाधित होती तो जलशक्ति विभाग के कर्मचारी इसी जगह पर पाइप को कट का निशान लगाकर पानी सुचारु करते है और सड़क पर कीचड़ व पानी ही पानी फैला देते है। ग्रामीणों ने विरोध जताया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह पानी न केवल आवाजाही में बाधा बन रहा है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों के लिए खतरा भी पैदा कर रहा है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं।

ग्रामीण रजनीश चौहान ने इस बारे 1100 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन तीन महीने बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, ग्रामीण में एन एच निर्माण कंपनी व जल शक्ति विभाग की लापरवाही के कारण भारी आक्रोश है।

ग्रामीण आशा देवी, प्यार चंद, देश राज, प्रकाश चंद, निर्मला देवी, सिमरो देवी, जय देवी सहित अनेक ग्रामीणों ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी और सीधे प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की और निर्माण कंपनी को चेतावनी दी कि दो दिन में अगर इन पाइप को ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण कंपनी कि गाड़ियों का घेराव करेंगे।

इस मामले एन एच निर्माण कंपनी के पानी विंग के सुपरवाइजर अनय सिंह से ज़ब ग्रामीणों ने बात की तो उन्होंने अगले दिन ठीक करने का आश्वाशन दिया। अब देखना है कि कंपनी क्या पहले कि ही तरह टालमटोल करती है समस्या का समाधान करती है, अगर समाधान नहीं हुआ तो आक्रोश फूटना तय है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh