सर्व जनकल्याण सभा चलायेगी सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम: नवीन शर्मा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

सर्व जनकल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन करके बताया कि सर्व जनकल्याण सभा पूरे प्रदेश में वर्ष भर सामाजिक हित और सामाजिक उत्थान के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी ।

नवीन शर्मा ने कहा कि सर्व जनकल्याण सभा शिक्षा क्षेत्र में ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में, मातृ शक्ति के उत्थान के लिए ,किसानों के क्षेत्र में ,पर्यावरण के क्षेत्र में , धर्म संस्कृति व आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में काम करेगी ।

नवीन शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए बेरोजगारी व सही मार्गदर्शन के लिए संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे हमारा युवा न बेरोजगार रहे और न ही नशे की चपेट में आए ।

उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति आज के समय में खराब है अधिकतर किसान विभिन्न कारणों से धीरे धीरे कृषि करना छोड़ रहे हैं तो किसानों के लिये ज़रूरी कदम उठाने का काम संस्था द्वारा किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण असन्तुलन आज एक गंभीर समस्या बन चुका है इसके लिए भी संस्था विभिन्न कार्यक्रमों का आयेजन करेगी ।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उपर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर के संस्था काम करेगी ।

इस अवसर पर सर्वजन कल्याण सभा के जिला अध्यक्ष भुपिंदर बन्याल ने जिला कार्यकारणी की घोषणा की।  जिसमें महासचिव अभिषेक जोशी उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप ,सोमदत्त शर्मा ,अभ्यवीर सिंह,रजनीश, अजय शर्मा सचिव प्रशांत चोपड़ा ,बलविंदर कुमार,मुनीश कुमार, सुरेश ,अनूप, प्रवक्ता विकास शर्मा व कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता को बनाया गया।

जिला अध्यक्ष भुपिंदर बन्याल ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए समाज के सहयोग से हम समाज में काम करेंगे । प्रेस वार्ता में हमीरपुर विधानसभा के संस्था के महामंत्री अश्वनी शर्मा भी उपस्थित रहे ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh