धर्मपुर एक्सप्रेस। भोरंज
विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य जोरों पर है। 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किए जा रहे इस विशेष पुनरीक्षण के दौरान नए पात्र युवाओं या किन्हीं कारणों से छूटे अन्य पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए प्रारूप-6 पर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और अपात्र लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नए पात्र युवाओं के पंजीकरण के लिए बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए गए तथा युवाओं से प्रारूप-6 भरवाए गए। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशि पाल शर्मा ने कंजयाण स्थित राजकीय महाविद्यालय भोरंज का दौरा करके बीएलओ हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण की जानकारी दी गई तथा 35 पात्र विद्यार्थियों के प्रारूप-6 मौके पर ही भरे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, अन्य शिक्षक, निर्वाचन विभाग की कानूनगो टिंकल ठाकुर, बीएलओ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh