राजन मेहता। सुजानपुर
स्थानीय विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने नगर परिषद सुजानपुर में कूड़ा करकट एकत्रित करने को लेकर आई तीन नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई । उन्होंने शहर के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को जनता से साझा किया । गाड़ियां कूड़ा उठाने के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूक करेंगी।
नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर परिषद के कुल 9 वार्ड को तीन जोन में बांट दिया है। जिसमें वार्ड नंबर एक, दो ,तीन,व वार्ड नंबर तीन चार पांच तथा वार्ड छ सात, सात आठ को शामिल किया है। अब इन वार्डो में जोन वाइज जीपीएस तथा स्पीकर , हाइड्रोलिक से लैस गाड़ियां घुमती नजर आएगी। जो कि स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अलग-अलग गीला व सुखा कूड़ा उठाएंगी। आउटसोर्स पर ली गई इन गाड़ियों की सुविधा पर सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर महीने डेढ़ लाख के करीब धनराशि खर्च होगी। शीघ्र ही यह गाड़ियां लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ शहर भर का कूड़ा करकट एकत्रित करेंगी ।
सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने बताया कि शहर की विकास को लेकर वह सपने संजोए हैं । उनको पूरा किया जाएगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर एक समान विकास करवा रहे हैं।इस अवसर पर एसडीएम डॉक्टर रोहित शर्मा ,नगर परिषद ईओ संजय कुमार, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष शकुंतला देवी, उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता पार्षद मनोज ठाकुर ,वीना धीमान, राकेश अग्निहोत्री, राजकुमार शर्मा सुषमा शर्मा, सोनिया, आदि मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh