धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं छात्र कल्याण प्रो जयदेव ने कहा कि इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी भपू, इंदौरा में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शिक्षण संस्थानों की टीमों को 15 नवंबर सायं पांच बजे रिपोर्ट करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेनिस बॉल और लकड़ी के बल्ले से क्रिकेट (केवल पुरूष वर्ग), शतरंज, कैरम बोर्ड व टेबल टेनिस शामिल है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh