आरसेटी ने महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में लगभग 27 महिलाओं ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं के साथ संवाद के दौरान संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अगर कोई महिला अपना उद्यम स्थापित करना चाहती है या अपना कारोबार शुरू करना चाहती है तो संस्थान उस महिला की भी भरपूर मदद करेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं और सरकारी विभागों की अनुदान योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं।

इस अवसर पर शिविर के मूल्यांकन विशेषज्ञ हरमेश राजपूत, देवी राम, प्रशिक्षण विशेषज्ञ डॉ. विद्यासागर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh