समीरपुर में इस वर्ष नहीं मनेगी दीपावली, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल शोकग्रस्त

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल इस वर्ष दीपावली का पर्व नहीं मना रहे हैं। उनके परिवार में शोक का माहौल है, क्योंकि उनकी बड़ी बहन श्रीमती कौशल्या देवी ने 93 वर्ष की आयु में जीवन की अंतिम यात्रा पूरी की। हिम्मर गांव की निवासी  कौशल्या देवी अपने स्नेह और सहयोग के लिए पूरे धूमल परिवार और क्षेत्र में विख्यात थीं। उनके निधन से धूमल परिवार समेत पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।

 

कौशल्या देवी का धूमल परिवार के साथ विशेष जुड़ाव था, खासकर अपने छोटे भाई प्रोफेसर धूमल के प्रति उनकी विशेष स्नेहपूर्ण भावना थी। हर वर्ष वह रक्षाबंधन पर समीरपुर पहुंचकर प्रोफेसर धूमल को राखी बांधने की परंपरा निभाती थीं। उनके निधन से न केवल धूमल परिवार, बल्कि क्षेत्रीय लोग भी एक अभिन्न सदस्य को खोने का अहसास कर रहे हैं। दिवंगत  कौशल्या देवी की सरलता, सहजता और पारिवारिक समर्पण ने उनके जाने के बाद एक खालीपन छोड़ दिया है।

 

इस दुखद घटना के कारण प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और उनके परिवार ने इस वर्ष दीपावली का उत्सव न मनाने का निर्णय लिया है। समीरपुर में हर वर्ष की दीपावली की रौनक इस बार मौन रहेगी। प्रोफेसर धूमल और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा और अन्य राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों ने भी  कौशल्या देवी के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh