धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
बेशक फेस्टिवल सीजन चला हुआ है लेकिन टौणी देवी में व्यापारी परेशान है। वजह साफ है , दो वर्ष से नेशनल हाइवे का काम चल रहा है लेकिन अभी तक टौणी देवी बाजार क्लीयर नहीं हो पाया है। बाजार में कहीं सड़क पर गड्ढे तो कहीं कीचड़ बिखरा हुआ है। ऐसे में लोग फेस्टिवल सीजन होने के बावजूद टौणी देवी न आकर आसपास के इलाकों में जाकर खरीददारी कर रहे हैं।सबसे ज्यादा परेशानी मिठाई दुकानदारों और करियाना व मनियारी की दुकानदारी करने वाले व्यापारियों को है। सड़क निर्माण के दौरान अभी तक प्रॉपर ढंग से कार्य पूर्ण न होने से लोगों में नाराजगी भी दिख रही है।
इस बारे में व्यापार मंडल टौणी देवी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरदीप राणा ने कहा है कि नेशनल हाईवे का निर्माण हॉस्पिटल चौक से लेकर टौणी देवी मंदिर तक एकमुश्त पूरा होना चाहिए। निर्माण कंपनी कभी डंगे लगा रही है तो कभी सड़क की लेवलिंग कर पुनः खुदाई कर रही है। इससे व्यापार मंडल में आक्रोश है क्योंकि ग्राहकों को परेशानी हो रही है।
वहीं ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रवींद्र ठाकुर ने बताया कि नेशनल हाइवे के अव्यवस्थित कार्य से उनकी पंचायत के बारी , झनिककर और तहसील कार्यालय की तरफ की आबादी पेयजल से वंचित रह रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अब युद्ध स्तर पर कर शीघ्र पूरा होना चाहिए ताकि लोग परेशान न हों । उन्होंने टौणी देवी बाजार की हालत शीघ्र सुधारने की बात भी कही है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh