वाकनाघाट में सामने से गलत दिशा में आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर मे दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक

धर्मपुर एक्सप्रेस। सोलन 

रविवार देर रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर वाकनाघाट में एक दुर्घटना पेश आई है जिसमें गलत दिशा में आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में शिमला से चंडीगढ़ स्क्रैप लेकर जा रहा एक ट्रक घटना का शिकार हो गया और नाली में जा फंसा और पलट गया।

 

गनीमत यह रही की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ट्रक को इस दौरान खासा नुकसान देखने को मिला है ट्रक के चालक हरीकृष्ण ने बताया कि वह रात्रि 12 से 12:30 बजे के बीच में शिमला से चंडीगढ़ स्क्रैप लेकर जा रहा था जैसे ही वाकनाघाट में बाहरा यूनिवर्सिटी मैन गेट से थोड़ा पीछे पहुंचा तो सामने से एक गलत दिशा में गाड़ी आई जिसे बचाने के चक्कर में उसने गाड़ी को सड़क से नाली की तरफ लगा दिया लेकिन जगह कच्ची होने के कारण ट्रक पूरी तरह से धंस गया।

 

चालक ने बताया कि उसने गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी चालक मौके पर नहीं रुका फिलहाल इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh