धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
कांग्रेस हिमाचल में झूठी और फरेबी गारंटीयों का सहारा लेकर सत्ता में आए कांग्रेस सरकार को अब हिमाचल प्रदेश की जनता तो आईना दिखाई ही रही है लेकिन उन झूठी गारंटीयों के सहारे हरियाणा में भी लोगों को बदलना चाहती थी लेकिन हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाकर इस कहावत को तो सिद्ध किया कि “थोथा चना बाजे घना” यह बात हमीरपुर जिला सचिव विनोद ठाकुर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी झूठी गारंटी और वादों के कारण हरियाणा में राहुल गांधी की आंधी और तूफान का झांसा देकर 75 सीटों का दावा कर रही थी। आज वह 75 में से आधी सीटों पर भी वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। वहीं भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास राष्ट्रवाद हर जाति एक समान का नारा बुलंद कर पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाने में सफल हुई । विनोद ठाकुर ने कहा कि बीते दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय दौरे में इस बात को स्पष्ट किया था कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएगी और अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा था कि कांग्रेस हमेशा बंद आंखों से सपने देखती है और जब आंखें खोलती है तो पैरों नीचे चटाई गायब नजर आती है और वहीं भारतीय जनता पार्टी और उसका हर कार्यकर्ता खुली आंखों से सपने देखते हैं क्योंकि खुली आंखों से देखे गए सपने हमेशा साकार होते हैं । जिसका प्रमाण हरियाणा प्रदेश के चुनाव में नजर आता है । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में प्रदेश की हर महिला को ₹1500 जैसी झूठी गारंटीयों का हवाला देकर सत्ता में आई थी वैसे ही हरियाणा में उन्होंने हर महिला को ₹2000 का नारा देकर ठगने की कोशिश की। लेकिन हिमाचल की झूठी गारंटी हो को देखकर हरियाणा प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को पहलवानी दांव में औंहदें मुंह पटकनी दे गिराया और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नीति जो आलू से सोना बनने में फेल होने के बाद अब टेढ़ी-मेढ़ी जलेबी भी धराशाई हुई।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh