महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिले भर में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला प्रशासन और नगर परिषद हमीरपुर की ओर से सुबह सात बजे यहां गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, परिषद के पदाधिकारियों एवं पार्षदों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, कांग्रेस पार्टी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया तथा देश के लिए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया।

इस अवसर पर लोक कलाकारों ने भी भजनों के माध्यम से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh