पुलिस ने बाइक सवार से बरामद किया 10.95 ग्राम चिट्टा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर पुलिस ने जिला में बढ़ रहे हैं नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए नाका लगाकर नशे के सौदागरों को पकड़ने का काम शुरू किया है । इसी के तहत बीती रात को एएसआई पूर्ण भगत की अगुवाई में अमरोह चौक पर नाका लगाया हुआ था उसी वक्त बाइक पर सवार अमरोह निवासी 10.95 ग्राम चिट्ठा लेकर सप्लाई करने जा रहा था पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बाइक की जांच की तो बाइक सवार से चिट्ठा बरामद किया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चिट्टा कहां से लाया और किसे देने जा रहा था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी राजेश कुमार बताया कि बीती रात को एएसआई पूर्ण भगत की अगुवाई में यातायात पुलिस नाके पर थी उसे दौरान अमरोह निवासी से 10.95 ग्राम चिट्ठा बाइक सवार से बरामद किया गया है। बाइक सवार को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

वही दूसरे मामले में हमीरपुर पुलिस ने कुल्लू जिला से चोरी हुई बाइक को हमीरपुर में बरामद किया है। हमीरपुर में बाइक बिना नंबर से चलाई जा रही थी यातायात पुलिस ने हमीरपुर निवासी बाइक सवार से बाइक के दस्तावेज मांगे तो बाइक सवार दस्तावेज नही दिखा पाया और मौके से फरार हो गया। जब बाइक के बारे में यातायात पुलिस इंचार्ज राजकुमार ने जांच की तो बाइक कुल्लू जिला से चोरी हुई पाई गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh