धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर
बड़सर कांग्रेस द्वारा गोविन्द सागर झील पेयजल योजना पर दिए गए बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस के छुटभैया नेताओं की बयानबाजी पर सवाल उठाए हैं। लखनपाल ने कहा, “मुझे कांग्रेस के छुटभैया नेताओं को यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि इस योजना पर विधानसभा में मेरा स्टैंड क्या था। इस योजना को शुरू करवाने के लिए मैंने लंबी लड़ाई लड़ी है, और बड़सर का हर व्यक्ति जानता है कि गोविन्द सागर झील से पानी लिफ्ट करने की योजना किसके संघर्ष से साकार हो रही है।”
लखनपाल ने जोर देकर कहा कि जब विधानसभा में इस योजना पर सवाल उठाया गया था, तो वे विधानसभा में मौजूद थे और शून्यकाल के दौरान उन्होंने इस पर प्रश्न पूछे थे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता जिनका कभी अपना कोई स्टैंड नहीं रहा, वे मेरे स्टैंड के बारे में बात कर रहे हैं। न तो मैं कहीं भागा हूँ, न ही जम्मू कश्मीर घूमने आया हूँ।”
विधायक ने साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ का चुनाव प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं, और इसी कारण वे वहां चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, “किसे बड़सर की चिंता है और किसे नहीं, यह बात पिछले चार चुनावों में जनता ने साबित कर दी है।”
लखनपाल ने कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा, “तथ्यहीन बयानबाजी करने से जनता का प्रिय नहीं बना जा सकता। इसके लिए दिन-रात जनता के बीच रहकर, उनके सुख-दुख में शामिल होकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना पड़ता है। अच्छा होता कि बड़सर कांग्रेस के नेता मुझे बुरा-भला कहने के बजाय खुद को जनता के बीच साबित करने पर ध्यान दें।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh