पीजी और निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के साथ नगर परिषद और जिला प्रशासन ने की अहम बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर टाउन हॉल में पीजी और निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के साथ नगर परिषद और जिला प्रशासन ने बैठक की। बैठक के अध्यक्षता नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने की। अजमेर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पीजी और शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक की गई। पीजी संचालकों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस बारे में चर्चा की गई व इन समस्याओं के समाधान को तलाशने के लिए भी सुझाव रखे गए।

 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले पीजी में छात्र की मौत के मामले को लेकर उपायुक्त हमीरपुर ने सभी जिला में चल रहे पीजी संस्थाओं के निरीक्षण को लेकर नगर परिषद और जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे जिसके तहत आज यह बैठक की गई है। साथ ही पीजी में सुधारों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कुछ पीजी और शिक्षण संस्थानों के संचालक बैठक में नहीं पहुंचे थे उनके संस्थानों की जांच की जाएगी और उनसे बात की जाएगी । उन्होंने कहा कि नगर परिषद और जिला प्रशासन का मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देना है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh