धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सुजानपुर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है गुरुवार को सुजानपुर भाजपा पार्टी कार्यालय में इस अभियान की शुरुआत हुई । इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और इस अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशेष रूप से सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, शहरी इकाई अध्यक्ष सुमन महाजन ,मंडल महामंत्री अनिल कौशल, लेखराज ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर सहित तमाम मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि राष्ट्र स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता का कार्यक्रम दो सितंबर को शुरू हुआ था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के पहले सदस्य बने उसके बाद इसे प्रदेश स्तर पर लागू किया गया । आज इस अभियान को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में शुरू कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने साथ कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें । जो पदाधिकारी इस लक्ष्य को पूरा करता है उसे मंडल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ सुजानपुर भाजपा सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र में सदस्य बनाए और यह आंकड़ा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा हो इस बात को ध्यान में रख कर हमें काम करना है।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है और यह लक्ष्य धरातल पर उतरेगा इससे पहले यहां पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र राणा का मंडल के तमाम पदाधिकारीयो नारी शक्ति ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh