52.99 करोड़ रुपये तक पहुंचा नुक्सान का आंकड़ा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर में अभी तक हुए नुक्सान का कुल आंकड़ा 52 करोड़ 99 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 2 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान जलशक्ति विभाग को भी लगभग एक लाख रुपये के नुक्सान की सूचना है।

अगर इस मॉनसून सीजन में 27 जून के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला में लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 31.05 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।

जलशक्ति विभाग की संपत्ति को भी लगभग 20.88 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। बिजली बोर्ड की लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों इत्यादि की भी लगभग 54.41 लाख रुपये की क्षति हुई है। इस दौरान जिला में 3 कच्चे मकान और 11 गौशालाएं ध्वस्त हुई हैं। जबकि, 14 कच्चे मकान और एक पक्का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला में लगभग 34.96 लाख रुपये की फसलें भी तबाह हुई हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh