धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला मुख्यालय के कुछ दूरी पर जोन एक हथली खड्ड के समीप चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक भ्रूण का शव मिला है। आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को सफाई करने के दौरान सीवरेज के इनलेट में लगी लोहे की जाली में भ्रूण का शव दिखा। इसके बाद कर्मचारियों में पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। शनिवार के दिन पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने इसे नाली में फेंक दिया होगा। नाली के माध्यम से बहता हुआ भ्रूण का यह शव ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज प्लांट के इनलेट में भ्रूण का शव फंसा हुआ था। बता दे कि पूरे शहर की सीवरेज यहां पर आकर पहुंचती है। वहीं इस इनलेट की दिन में दो बार सफाई की जाती है क्योंकि इसमें अकसर कचरा फंस जाता है जिसे इनलेट से निकालना पड़ता है।
बीते शुक्रवार को भी यहां पर तैनात कर्मचारियों ने जब सीवरेज के इनलेट की सफाई शुरू की तो यहां पर भ्रूण का शव फंसा हुआ मिला। इसके बाद यहां पर तैनात कर्मचारियों ने आईपीएच विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया। वहीं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की ओर से ही मामला पुलिस तक पहुंचाया गया। इस मामले में अब पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही आगामी छानबीन कर रही है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंप ऑपरेटर शिव कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को लगभग शाम के 4 बजे सीवरेज की इनलेट की सफाई करने के दौरान एक कर्मचारियों को भ्रूण का शव मिला। इसके बाद जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचाया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh