धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी
पंचायत समिति टौणी देवी की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष रीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें कार्यकारी खंड विकास अधिकारी रवि चंदेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को बैठक में रखा तथा इस पर गहन विचार विमर्श किया। पंचायत समिति सदस्यों ने आक्रोश जताया कि उनके कार्यों को जल्दी पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें विकास कार्य करवाने में खासी परेशानी हो रही है । उन्होंने इसके लिए विकासखंड कार्यालय से पंचायतों को विशेष निर्देश देने का आग्रह किया है। जिससे कार्य समय अवधि के दौरान पूरे हो सके। इसके साथ ही सदस्य ने सड़कों, रास्तों व अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। इसी तरह से पंचायत समिति अध्यक्ष रीना देवी ने बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने पर आक्रोश तथा इस संबंध में आगामी समय में विभागीय अधिकारियों से बैठक में आने का आग्रह किया। जिससे समिति के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निवारण हो सके। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने विभागों की योजनाओं से अवगत करवाया तथा सदस्यों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया। सीडीपीओ टौणी देवी कुलदीप ठाकुर ने भी विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
जिसमें सुख आश्रय योजना के साथ ही कई अन्य योजनाएं भी शामिल है । उन्होंने समिति सदस्यों के साथ ही लोगों से भी आंगनबाड़ी केंद्रों को और सशक्त बनाने का आग्रह किया । इस दौरान कार्यकारी खंड विकास अधिकारी रवि चंदेल ने समिति सदस्यों के साथ ही अन्य विभागों के पहुंचे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया तथा समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निपटान करने का आग्रह किया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।
इस दौरान पंचायत निरीक्षक पवन कुमार , उपनिरीक्षक अजय राणा, बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर, कक्कड़ पंचायत के प्रधान जितेंद्र ठाकुर, लग के प्रधान राकेश ठाकुर, पटनोण के प्रधान अनूप कुमार, पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार, तिलक शर्मा, के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh