लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को बताईं नालसा की योजनाएं

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने डीडीएम साई लॉ कॉलेज जलाड़ी, नादौन में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव असलम बेग ने की। इस अवसर पर उन्हांेने कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थियों और 30 फैकल्टी मैंबर्स को नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। मुफ्त कानूनी सहायता योजना इनमें से सबसे महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के लोग, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग, आपदा पीड़ित, अत्याचार पीड़ित, श्रमिक, किन्नर, कैदी और सालाना 3 लाख रुपये से कम आय वाले सभी वर्गों के लोग मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। किसी भी न्यायालय परिसर में स्थापित फ्रंट आफिस में जाकर पात्र लोग मुफ्त कानूनी सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने कई अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां भी दीं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने शिविर के आयोजन के लिए प्राधिकरण का धन्यवाद किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh