हमीरपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षदों सहित कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र वर्मा ने किया निरीक्षण

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

नगर परिषद हमीरपुर में  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार करवाए गए और आगे करवाए जाने वाले विकास कार्यों का डाक्टर पुष्पिंदर वर्मा , मनोनीत पार्षद डॉक्टर हर्ष कालिया ,वार्ड नंबर 2 के पार्षद भाई राजकुमार  के साथ मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर में गांधी चौक, शौचालय, बर्षाशालिका का निर्माणकार्य और सौंदर्यकर्ण , टाउनहॉल का सौंदर्यकर्ण, हथली खड्ड में मोक्षधाम व साथ में मीट मार्केट का कार्य करना ,बस स्टैंड में रानी लक्ष्मी बाई पार्क का निर्माण व लक्ष्मी बाई का स्टैच्यू लगाना, हाई मास्ट लाइट लगवाना, खोखा धारकों व आम जनता के लिए शौचालय का निमार्ण कराना , वॉर्ड 10 में भगवान परशुराम पार्क का निर्माण व बच्चों को झूले इत्यादि और ओपन एयर जिम बनाना व सीनियर सिटीजन का कक्ष का निमार्ण इत्यादि सभी कार्य करना, अस्पताल चौक व रोशनलाल पूरी वर्षा शालिका का सौंदरीयकरण करना, भोटा चौक वर्षा शालिका साथ में लगे शौचालय का कार्य, नगर परिषद अपना एसी शव वाहन भी रखेगी, पक्का भरो चौक वर्षा शालिका का सौंदरीयकरण करना अशोका सतम्भ लगाना, फॉरेस्ट पार्क के साथ शौचालय निर्माण करना, बाजार में नगर परिषद के नाम पर जमीन कराना इनडोर स्टेडियम, पार्किंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना, वॉर्ड नo 7 में एनआईटी नाले का चेनेलाइजेशन करके पार्क, पार्किंग, टैंपल, कम्युनिटी हॉल आदि का निमार्ण करना,12 लोग जो खोखा धारक थे, खोखो का निमार्ण करके उनको दुकान देना आदि कई काम है जिनको अंजाम दिया जाएगा।

इन सब कार्य को  पुष्पिंदर वर्मा के साथ मिलकर आने वाले समय में नगर वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा। इन सभी विकास कार्यों के साथ सभी वार्डों के विकास कार्य भी कर रहे हैं, वॉर्ड नo 2,3,4,5 के नालों को चैनलाइज करना ।

यह सब कार्य डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा  की अगुवाई में समस्त कांग्रेस के निर्वाचित और मनोनित पार्षद और दो हमारे मित्र पार्षद व नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी की एक टीम के साथ मिलकर किए जा रहे हैं।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh