धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के अपने प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे नादौन के खरीड़ी मैदान में बहु-उद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे वह बड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन और किसान प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करंेगे। इसके बाद वह नेरी स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में कन्या छात्रावास की आधारशिला रखेंगे तथा महाविद्यालय के पी.जी. ब्लॉक का उदघाटन करेंगे।
रविवार 18 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री दोसड़का के पुलिस मैदान में शिक्षकों को समग्र शिक्षा के तहत आधुनिक टैबलेट वितरित करेंगे तथा पोषण अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार की एक विशेष पहल पर दी जाने वाली सामग्री के वितरण का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी शनिवार शाम को ही हमीरपुर पहुंच रहे हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh