धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सुजानपुर पुलिस स्टेशन के तहत चौरी क्षेत्र में एक अपंजीकृत ग्रामीण कमेटी द्वारा 28 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान जारी करने का मामला एसपी हमीरपुर तक पहुंच गया है। फरमान जारी करने वाली कमेटी में एक सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव भी शामिल है। शुक्रवार को इस गैरकानूनी फरमान की शिकायत करने पीड़ित परिवारों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी हमीरपुर भगत राम से मिला । एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सुजानपुर पुलिस को शीघ्र सारे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बलजीत सिंह, संसार चंद, सुरेश कुमार , ओंकार चंद, इत्यादि ने कहा कि अनधिकृत कमेटी ने बिना किसी एक्ट या कानून का उल्लेख करते हुए सामाजिक बहिष्कार की उलंघना करने वालों को एक हजार रुपए जुर्माना करने का आदेश लिखित रूप से जारी किया है जिसे गुंडा टैक्स से कम नहीं माना जा सकता। शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि समाज में अशान्ति, भेदभाव, सामाजिक बहिष्कार जुर्माना लगाने जैसे तुगलकी फरमान जारी करने वाली अमन कमेटी चौरी मंझोट के अध्यक्ष सर्वण सिंह और कमेटी के सभी सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कमेटी न तो कहीं रजिस्टरड है और न ही कहीं मान्यता प्राप्त है।
इस बारे में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि सामाजिक बहिष्कार के मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मिला था जिस पर सुजानपुर पुलिस को पूरी जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh