एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला हमीरपुर द्वारा एक आक्रोश रैली बस स्टैंड हमीरपुर से थाना सदर से होकर हमीरपुर बजार से होते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई। इस मौके पर जमकर नारेबाजी की गई। आक्रोश रैली में सरकार व प्रवन्धन से अपने वितीय लाभ न मिलने व पैन्शन समय पर न मिलने के विरोध में परिवहन पैन्शनरों ने सरकार व निगम प्रवन्धन के कड़ा रोष जताया।

 

इस रैली में महिला पैन्शनरों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आक्रोश रैली को प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वृजलाल ठाकुर, प्रदेश महां मन्त्री रूप चन्द शर्मा व जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने सम्बोधित कियाः प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 24 जून 2024 को प्रदेश स्तरीय बैठक मण्डी में हुई उसमें सरकार को नोटिस दिया गया कि 15 जुलाई तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने प्रर्दशन किये जाएंगे क्योंकि अब सब्र का बांध टूट चुका है।

 

उन्होंने कहा कि सारी जवानी तो प्रदेश की जनता व निगम की सेवा में लगा दी और वुढ़ापे में हमें अपने वितीय लाभों को लेकर संर्घष करने के लिए सरकार ने मजबूर कर दिया है । उन्होंने कहा कि समय समय पर कल्याण मंच के पदाधिकारी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मन्त्री से मिले व अपनी माँगों से उन्हें अवगत करवाया लेकिन आश्वासन तो मिले परन्तु वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया।

 

 

 

ये हैं मुख्य मांगे

 

बलराम पूरी ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में पैशन का बजट में स्थाई प्रावधान करना, 2016 के संशोधित वेतन मांगों के एरियर का भगुतान तुरंत करना , लम्बे समय से लम्बित मेडिकल बिलों का भुगतान , 65.70 तथा 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पैंशनरों को 5, 10. 15 प्रतिशत की पैशन में बढ़ौतरी ,निगम के पैंशनरों के तमाम एरियर का भुगतान तुरन्त किया जाए जिसमें पैशन का देरी से लगना भी शामिल है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh