धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला देवी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की है और आशीर्वाद प्राप्त किया है। इस मौके पर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष सुमन महाजन अन्य वार्ड सदस्यों सहित कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे । बताते चलें कि सुजानपुर नगर परिषद अध्यक्ष पर भाजपा समर्थित शकुंतला देवी ने जीत हासिल की है । जीत हासिल करने के बाद तमाम यह लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान सुमीरपुर में पहुंचे थे । यहां उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को लेकर पूरी जानकारी दी। यहां पहुंची नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला देवी सहित तमाम शहरी इकाई के पदाधिकारीयो का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जहां स्वागत किया । वही उनका मुह भी मीठा करवाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर शहर के विकास को लेकर काम करें ईमानदारी के साथ काम करें। सुजानपुर में यह जीत जो हुई है पार्टी और संगठन के तमाम लोगों की मेहनत का परिणाम है । इस मौके पर सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई के महासचिव प्रकाश सड़ियाल, रमन धीमान प्रवक्ता, राजेश गुप्ता पार्षद, सविता महाजन ,नीता सड़ियाल, पूर्व पार्षद सरवन कुमार ,जगपाल जग्गी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh