भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। भोरंज

 तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है, बेरोज़गार युवाओं के प्रति संवेदनशील सोच को लेकर इस रोज़गार मेले का आयोजन कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा द्वारा किया जा रहा है।

राजीव राणा ने कहा कि समाज सेवा के लिये सिर्फ भावना और जज्बे की जरूरत होती है, राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा भोरंज में रोज़गार मेला के माध्यम से लगभग 20 प्रतिष्ठित कम्पनीज़ भाग ले रही है, जिसमे लगभग 250 युवाओं को रोज़गार का अवसर मिलेगा, राणा ने यह भी कहा कि ये भोरंज के युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के चलते उनके लिये रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है, और आने वाले समय में इस प्रकार के रोज़गार के अवसर और उपलब्ध किये जायेंगे।

भविष्य में युवाओं को रोज़गार के साथ साथ आम जन मानस के लिये मेडिकल केम्प, खिलाड़ियों के लिये उचित सहायता, की जाएगी।

राजीव राणा ने कहा कि भोरंज की प्रवुद्ध जनता ने हमेशा प्यार, सम्मान दिया है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh