धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आई कांग्रेस एक के बाद एक जन विरोधी निर्णय ले रही है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को बंद करके कांग्रेस सरकार अपने मानसिक दिवालियेपन का परिचय दे रही है। अत्री ने कहा कि हिमकेयर जैसी योजना को बंद करना कांग्रेस सरकार का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। हिमकेयर योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही थी।
प्रदेश में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग डायलिसिस जैसे महंगे उपचार के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर थे। निजी अस्पतालों के भारी भरकम बिल से निजात पाने में हिमकेयर योजना वरदान साबित हो रही थी। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का कैशलैस इलाज होता था। परंतु अब कांग्रेस सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को हिम केयर से बाहर करके , निजी अस्पताल में डायलिसिस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं हजारों मरीजों के जीवन को संकट में डाल दिया गया है, जो कि बहुत दुखद एवं निंदनीय है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh