धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री स्व. जीएस बाली की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की । हिमाचल के दिग्गज नेता रहे स्व. जीएस बाली के जन्मदिन पर हर वर्ष कांगड़ा में बाल मेला मनाया जाता रहा है, जहां बड़े स्तर पर रोज़गार मेला आयोजित किया जाता रहा है । उनके स्वर्गवास के बाद भी उनके सपुत्र एवं केबिनेट रेंक पर्यटन कार्पोरेशन के चेयरमेन रघुवीर सिंह बाली ने इस परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी नगरोटा में बाल रोज़गार मेला आयोजित किया है ।
आज हमीरपुर में भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवाओं ने उनकी याद में स्कूली बच्चों को एजुकेशन किट वितरित की । इस अवसर पर डॉ चंदन राणा, टोनी ठाकुर, शुभम सहोत्रा, शिवांशु, गौरव गौणु, नीरज और अन्य युवा साथी मौजूद रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh