धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने ग्रामीण सेक्टर 2 के कार्यकर्ताओं के साथ प्रथम चरण में डोर टू डोर समीक्षा की।
इसी कड़ी में पूर्व विधायक कमलेश कुमारी ने एससी बस्ती लबलू में नुक्कड़ सभाएं करके लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की और भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
इसी कड़ी में प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने डिडवी टिक्कर में चुनाव संबंधी व अनुराग ठाकुर के प्रस्तावित कार्यक्रमों के निमित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की वह डोर टू डोर वोट मांगे।
इसी कड़ी में सभी पंचायत प्रधानों एवं पंचायत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की जिसमें की लोगों का अपार समर्थन भाजपा के साथ नजर आया।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में किया चुनाव प्रसार हमीरपुर, के सासन में की जनसभा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने डिडवी टिककर में जाकर सभी दुकानदारों से वोट की अपील की। इस उपलक्ष पर वरिष्ठ नेत्री राजकुमारी नीना ठाकुर, कमलेश कुमार विजय शर्मा व बूथ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh